नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण लोगों को एक तरफ जहां भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम और जलजमाव जैसी समस्या भी पैदा हो गई. बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आईटीओ, रिंग रोड, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के नजदीकी इलाके, बारापुल्ला, दिल्ली-नोएडा सीमा, चिल्ला बॉर्डर, यूपी गेट, दिल्ली-गुरुग्राम रोड और पालम में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.
शहर के सभी निचले इलाकों में जलजमाव
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि आईएमडी (मौसम विभाग) की रिपोर्ट के अनुसार, हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी और दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना मौसम के अनुसार बनाएं. ट्रैफिक जाम के अलावा शहर के सभी निचले इलाकों में जलजमाव की सूचना मिली. एक अधिकारी ने कहा कि “दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, प्रह्लादपुर अंडरपास, जखीरा फ्लाईओवर, आईपी एस्टेट, विनोद नगर, आजादपुर मार्केट अंडरपास, लोनी रोड चौराहे और प्रगति मैदान के पास जलजमाव की सूचना मिली है.”
ये भी पढ़ें: 12 कॉलेजों में आर्थिक संकट, 2 महीने से शिक्षकों और संविदा कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
1 जुलाई तक इन इलाकों में एंट्री ले सकता है मानसून
इस बीच, आईजीआई (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा) एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन भी बाधित रहा. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार कि कई उड़ानों में देरी हुई, जबकि दो फ्लाइट को अमृतसर और जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की घोषणा की थी. IMD के अनुसार, 30 जून से 1 जुलाई तक इन इलाकों में मानसून एंट्री ले सकता है. इसके अलावा अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने के भी आसार हैं.
ये भी पढ़ें: करीब 73 लाख लोगों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत, 30 सितंबर तक जारी रहेगी मुफ्त राशन योजना
5 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना
दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली के आसमान में आज ज्यादातर बादल छाए रहेंगे, हल्की से ज्यादा बारिश, तेज हवाएं और गरज की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. ना सिर्फ दिल्ली बल्कि 30 जून को दिल्ली के आस-पास के इलाकों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुगाम, फरीदाबाद जैसे जगहों पर आईएमडी की ओर से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को पूरे दिन रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहेगा. मौसम विभाग ने आज से 5 जुलाई तक लगातार बारिश होने की भी संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार खरीदेगी 1 हजार 950 नई बसें, कैबिनेट ने दी मंजूरी, इनमें 1500 इलेक्ट्रिक और 450 CNG बसें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक