रायपुर. यातायात पुलिस द्वारा राजधानी की यातायात को सुगम सुरक्षित बनाने एवं लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने नित नए प्रयोगों कर अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी स्मार्ट ट्रैफिक के तर्ज पर राजधानी वासियों को यातायात नियमों की जानकारी ट्रैफिक जॉकी के माध्यम से मनोरंजन के साथ मधुर आवाज में दी जाएगी. स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा लगाए गए आईटीएमएस पोल में लगे साउंड सिस्टम्स के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी जाएगी. इस कार्य के लिए शहर में संचालित सुरक्षित भव: फाउंडेशन द्वारा ट्रैफिक जॉकी के माध्यम से मधुर आवाज के साथ यातायात नियमों की जानकारी देंगे.

सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा पिछले चार-पांच सालों से शहर के प्रमुख चौक चौराहों में ट्रैफिक जिंगल के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. सुरक्षित भाव फाउंडेशन के संचालक संदीप धुप्पड ने बताया गया कि सुरक्षित भव: फाउंडेशन लोगों में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जो कि पिछले पांच-छह सालों से लगातार राजधानी की प्रमुख चौक-चौराहों में जिंगल के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही हैं, लेकिन अब यातायात पुलिस के साथ मिल कर ट्रैफिक जॉकी द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देना हमारे फाउंडेशन के लिए गर्व की बात है.

ट्रैफिक जॉकी चीफ संदीप धूप्पड़, सुभ्रा ठाकुर, मिस पल्लवी यादव व मिस पायल विशाल सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 से 12 एवं शाम 4 से 6 बजे तक लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी.

यातायात पुलिस ने की ये अपील

यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाने एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. वाहन चालकों से अपील है कि वे शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें, नियमों का पालन करें, रॉन्ग साइड ना चले, ओवर स्पीड ना चले, बिना हेलमेट- बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाएं. नाबालिग बच्चों को वहां न चलाने दे, नशे की हालत में वहां ना चलाएं सुरक्षित चले व दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे.