रायपुर
। रायपुर की पुलिस को ये हुआ क्या है, कभी शराब पीकर युवती को उठा ले जाते हैं, तो कभी ट्रैफिक पुलिस पर रेप का आरोप लगता है. मंगलवार को भी एक ऐसा ही किस्सा रायपुर में देखने को मिला.

ट्रैफिक पुलिस के जवान पर महिला ने रेप का आरोप लगाया है. दरअसल एक माह पूर्व इस मामले में गंज थाने में पुलिस लाइन में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने शिकायत की थी.

जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच करवाई शुरू की थी. जांच के बाद गंज थाना पुलिस ने आरोपी घनश्याम भोई को गिरफ्तार किया. रेप के आरोप के बाद गंज पुलिस ने की कार्रवाई. आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ है।