शशि देवांगन. राजनांदगांव. ट्रैफिक पुलिस ने एक दैनिक अख़बार के पत्रकार के बाइक की चाबी छीन ली. पत्रकार ने जब अपने बाइक की चाबी मांगी तो आरक्षक सुरेश भोई ने उनके साथ जमकर गाली-गलौज भी की. इसके बाद चाबी फेंककर माथे पर दे मारा. जिसके चलते पत्रकार के सिर पर चोट आई है. चोट लगते ही माथे से खून बहने लगा था.
अंचल के अन्य पत्रकारों को इस वाकये की सूचना मिलते ही सभी सीएसपी के पास पहुंचे. पीड़ित पत्रकार ने लिखित में शिकायत सौंप दिया है. पत्रकारों ने आरोपी आरक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार पत्रकार जब महावीर चौक पहुंचा तब रेड सिग्नल था. इसी दरमियान उनके मोबाइल में किसी का कॉल आ गया. गाड़ी किनारे कर वे मोबाइल से बातचीत करने लगे. इतने में ट्रैफिक पुलिस सुरेश भोई ने आकर उनके बाइक की चाबी छीन ली.
पत्रकार ने अपना परिचय दिया और चाबी वापस करने का निवेदन करने लगा. इस बात से सुरेश भोई का बर्ताव अचानक बदल गया. उन्होंने पत्रकार को माँ-बहन की गाली देने लगा. बाद में चाबी फेंककर वापस करने लगा. आरक्षक ने गुस्से में जानबूझकर चाबी ऐसे फेंका कि चाबी से पत्रकार को चोट पहुंचे.
आरक्षक ने गलत ढंग से चाबी जोर से पत्रकार के माथे पर दे मारा. पत्रकार के माथे से खून भी बहने लगा था. अभी भी सभी पत्रकार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में डटे हुए हैं. पीड़ित पत्रकार का प्राथमिक उपचार कर सिर पर पट्टी लगाया गया है. इधर सीएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.