सुशील सलाम कांकेर।जिले में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है लोग दोपहर के समय तेज धूप की वजह से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. तो वहीं यातायात पुलिस के जवान इस आग बरसाती भीषण गर्मी में भी डियूटी को पूरी सिद्दत से निभा रहे हैं. वे लोग चौराहों पर सीटी बजाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करवाते हुए दिख रहे हैं, ट्रैफिक कर्मियों का हौसला काबिले तारीफ है. एनएसयूआई महासचिव चमन साहू के नेतृत्व में आज यातायात पुलिस के जवानों को धूप से बचने के लिए छतरी और टॉवेल भेट की गई.

 

 

महासचिव चमन साहू ने कहा…

यातायात जवान तेज चिलचिलाती धूप में अपनी सेवा देकर शहर के यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखते है. इतनी गर्मी और धूप होने के बावजूद ये यातायात के जवानों अपने कार्य मे सदैव तत्पर रहते है और शहर की यातायात को व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखते हैं.

एनएसयूआई के सदस्यों ने सभी यातायात विभाग के जवानों को छाता और टॉवेल  देकर उन्हें सहयोग प्रदान करने की कोशिश की है. साथ ही शहर का तापमान 44 डिग्री से भी अधिक है इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में भी डियूटी करना किसी जंग जीतने से कम नहीं है.

ऐसे जवानों को एनएसयूआई सलाम करती है जिला एनएसयूआई कांकेर द्वारा धूप से राहत दिलाने के लिए छतरी  और टॉवेल  प्रदान किया गया.  इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू पार्षद यासीन कराणी और एनएसयूआई के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे.