अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सोमवार को बाइक सवार चार युवकों को यातायात नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ गया। स्कॉर्पियो एवं बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की है। मृतक की पहचान सासाराम करपूरवा निवासी रामनाथ पासवान के 20 वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में हुई है। वहीं अन्य तीन घायलों में करपूरवा निवासी भोला पासवान के 12 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार, सासाराम निवासी ओमप्रकाश पासवान के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं दिनारा निवासी अर्जुन पासवान के 22 वर्षीय पुत्र विंध्याचल कुमार शामिल हैं।
गलत दिशा से आ रही थी बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार चार युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गलत दिशा से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक दूर जा गिरे। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई तथा तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया तथा लोगों ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी।
स्कार्पियो चालक फरार
हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंची दरिगांव थाने की पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के संदर्भ में दरिगांव थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि एनएच 19 पर स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत तथा तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है और पुलिस ने एक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदरपरिजन अस्पताल भेज दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

