वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए अब पुलिस चौक-चौराहों में यातायात की पाठशाला लगा रही है. इसके जरिए युवा से लेकर बुजुर्गों तक सभी को ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही नियमों को तोड़ने वालों की अलग तरीके की क्लास लगाई जा रही है.


बता दें कि, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एक अभियान छेड़ा है. जिसमें यातायात नियम के उल्लंघन करने वालों को नियमों का पाठ पढ़ाने “यातायात की पाठशाला” लगाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह अभियान नेहरू चौक और महामाया चौक से शुरू किया गया है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोककर उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी दी. उसके बाद उनसे ट्रैफिक नियमों से जुड़े सवाल किए जाते हैं. जो लोग सवालों के सही जवाब देते हैं, उन्हें बिना चालान के भेजा जाता है और जो सवाल के जवाब नहीं दे पाते, उन्हें वापस क्लास दी जाती है.