धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल परिक्षेत्र में अवैध लकड़ियों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. मुखबिर की सूचना पर छाल रेंज के वन अमले ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 118 नग सागौन, बीजा और साल की लकड़ी का जखीरा जब्त किया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि वन विभाग को खबर मिली थी कि छाल रेंज के गांव सारसमाल के रहने वाले सुखराम सांडेल के घर में सागौन की लकड़ी का अवैध चिरान रखा हुआ है. इसके बाद धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ प्रणय मिश्रा के मार्गदर्शन में छाल रेंजर सत्यव्रत दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. तब उन्हें बीजा, सागौन और साल के 118 नग चिरान मिले.
इन लकड़ियों के बारे में पूछने पर सुखराम ने न तो इनका कोई दस्तावेज पेश किया और न तो कोई संतोषजनक जवाब दे सका. जिसके बाद वन विभाग ने लकड़ियों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जब्त चिरान की कीमत 40 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
बता दें कि छाल रेंज में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है. धरमजयगढ़ वन मंडल प्रणय मिश्रा ने कार्रवाई की पुष्टि की है.