शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accidents) हुआ है। जहां नवनिर्मित जीजी फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक एक कार से टकरा गया। टक्कर के बाद युवक सड़क पर ही गिर पड़ा, तभी पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे लगभग 20 मीटर तक घसीट दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की गर्दन ही कट गई।

Bio Fuel Scheme 2025: सीएम डॉ मोहन बोले- PM मोदी के ‘LiFE’ विजन के अनुरूप है प्रदेश की ‘बॉयो फ्यूल योजना’

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8.30 बजे ऑफिस से घर लौट रहा युवक जीजी फ्लाईओवर पर आगे चल रही एक कार से टकरा गया। जिससे वह नीचे गिर गया। इतने में पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे करीब 20 मीटर तक घसीट दिया। जिससे उसके सिर में लगा हेलमेट निकल गया। वहीं बंपर में फंसने और घसीटने के कारण युवक की गर्दन कट गई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

MP सड़क हादसे में दो मौत, पांच घायलः अमरावत घाटी के पास देर रात बस ने कार को मारी टक्कर, बड़ी बहन के फलदान कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

इधर हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब फरार कार चालक की तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H