कीरतपुर साहिब के पास आज दर्दनाक हादसा हुआ है। धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुबह एक एसयूवी 500 और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक सड़क हादसे ने टैक्सी चालक और एक महिला दीपिका शर्मा की मौत हो गई। वहीं, स्विफ्ट डिजायर (टैक्सी) में सवार छोटे बच्चे समेत चार लोग घायल हुए हैं।
मृतक टैक्सी चालक की पहचान हमीरपुर निवासी युवराज राणा (30) के तौर पर हुई है, जो हिमाचल से सवारियां लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। घायलों में एना भारती, रीना देवी, एक छोटा बच्चा और अन्य व्यक्ति शामिल है। वहीं एसयूवी चालक अपने साथियों के साथ गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एसयूवी में एक युवती और दो युवक सवार थे, जो शायद नशे में थे। एसयूवी चालक गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर से एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई। डिजायर में सवार लोग अंदर फंस गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक एना भारती पुत्री प्रकाश चंद जो के चंडीगढ़ में कोचिंग ले रही थी, उसे छोड़ने के लिए टैक्सी चालक को किराए पर हायर किया था। रास्ते में दीपिका शर्मा, उसका छोटा बच्चा, रीना देवी और एक अन्य व्यक्ति भी सवारी के रूप में टैक्सी में बैठे थे। एना भारती और रीना देवी को श्री आनंदपुर साहिब से रेफर कर दिया गया है। वही महिला दीपिका शर्मा उम्र 32 साल की मौत हुई है।
दो घायलों को एम्स किया रेफर
जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक युवराज राणा के साथ अगली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जबकि पिछली सीट पर एक छोटा बच्चे के साथ उसकी मां दीपिका शर्मा, ईना भारती, रीना देवी सवार थी। हादसे के बाद बच्चे समेत सभी लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनको एंबुलेंस के माध्यम से आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जबकि गंभीर रूप से घायल ईना भारती, रीना देवी को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
- Today’s Top News: मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, लोहारीडीह हिंसा मामले में जेल में बंद 24 आरोपियों की जल्द हो सकती है रिहाई, छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता पर कार्रवाई: एक साल के लिए किया गया जिला बदर, जानें क्या है पूरा मामला
- धीरेंद्र शास्त्री को कथित धमकी पर VHP की चेतावनी, कहा- ‘चिंगारी लगाने की कोशिश भी की तो आग में जलेंगे हाथ’, हिंदू अखाड़ा ने कहा- सनातन धर्म की यात्रा है, किसी के बाप का जनाजा नहीं
- मेडिकल कराने गए दो शराब तस्कर होमगार्ड को दांत काटकर हुए फरार, एक को फिर से पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी
- UP Sarkari Bharti : उत्तरप्रदेश के हर जिले में खुलेगी यूनिवर्सिटी, सहायक प्रिसिंपल और क्लर्क की होंगी भर्तियां