रमेश सिन्हा, पिथौरा। ब्लॉक में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि रात लगभग 2:30 बजे नगर से 4 किमी दूर ग्राम टेका के पास पश्चिम बंगाल से काम करने महाराष्ट्र जा रहे थे, तभी सूमो WB 60 J 5598 के ड्राइवर को झपकी आ गई. और वाहन डिवाइडर से होते हुए सड़क के नीचे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई. जिससे वाहन का सामने का हिस्सा ट्रक के पीछे धंस गया. वाहन में कुल 9 लोग सवार थे. हादसे के बाद सभी वाहन के अंदर फंस गए.

दुर्घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी एन के स्वर्णकार दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल NH53 रोड ग्राम टेका राजू ढाबा के पास पहुंचे. इस घटना में सूमो सवार 9 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 5 गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेकाहारा भेज दिया गया.

पुलिस ने बताया कि फंसे हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया एवं घायल व्यक्तियों को 108 वाहन से उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया. सभी वाहन सवार लोगों को गंभीर चोटें आई थी एवं कोई भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. इसमें से 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि एक अस्पताल पहुंचते रास्ते मे दम तोड़ दिया था.

मृतकों के नाम भारत रविदास, मिथुन सिन्हा, समल सिन्हा एवं विजय दास हैं. जबकि राकेश सिन्हा (20), उतपल सिन्हा (19),गोकुल सिन्हा (20), चिरंजीव सिंह(22) एवं कृष्णा सिगो (22) गम्भीर रूप से घायल हैं. वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम ग्रह में रखा गया है.