गरियाबंद। छुरा-फिंगेश्वर मार्ग पर आज हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पत्नी के साथ ससुराल से वापस लौट रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी और बच्चे को मामूली चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए फिंगेश्वर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

छुरा एएसआई श्रवण विश्वकर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर ढाई बजे की है. ओमन लाल चंद्राकर पत्नी और अपने 12 वर्षीय बच्चे के साथ महासमुंद से राखी त्योहार मनाकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान नवाडीह में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गए.

एएसआई विश्वकर्मा ने बताया कि मोड़ पर ओमन की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी भानु पटेल की बैलगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमन की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे में उनकी पत्नी और बच्चे को मामूली चोंटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए फिंगेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए छुरा रवाना कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पिकअप से टकराकर बाइक सवाल युवक घायल

रक्षाबंधन के दिन अपनी 7 साल की बेटी रीना बाघ को माहुलकोट रिश्तेदार के घर राखी बंधवाने ले जा रहा. पिता मोहन बाघ मुड़ागांव कदलीमुडा के बीच नेशनल हाइवे में सड़क हादसे का शिकार हो गया. ओडिसा के कनकपुर में रहने वाला 30 वर्षीय मोहन अपनी बाइक से बेटी को पीछे बिठा कर जा रहा था, आगे आगे चल रहे पिकअप वाहन अचानक से ब्रेक लगा दिया. वाहन के रुकते ही बाइक पिकअप के पिछले हिस्से से टकरा गया.

पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बाइक के परखच्चे उड़ गए. मोहन के मुंह व सिर पर गम्भीर चोंटे आई हैं. हादसे के बाद घायल युवक सड़क पर गिर पड़ा था, बेटी को मामूली चोंटे आईं. घटना की जानकारी मुड़ागांव निवासी तिरन मांझी ने 108 व पुलिस को दिया. घायल को देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उपनिरीक्षक केएल महिलांगे ने बताया कि ब्रायलर चिकन डिलवरी कर लौट रहे पिकअप क्रमांक सीजी 14 एमएम 3158 के चालक उमाशंकर चक्रधारी के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.