भागलपुर। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पितना गांव के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे और मिक्सर मशीन वाली गाड़ी पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।

मौके पर मची चीख-पुकार

जानकारी के अनुसार, पांच मजदूर एक मिक्सर मशीन वाली गाड़ी में सवार होकर काम पर जा रहे थे। तीन मजदूर आगे बैठे थे, जबकि 50 वर्षीय लड्डू यादव और 32 वर्षीय प्रदीप यादव गाड़ी के पीछे के हिस्से में बैठे थे। इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रही हाइवा ट्रक ने मिक्सर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। हादसे में लड्डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रदीप यादव ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। अन्य तीन मजदूर इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

फल लाने निकले थे प्रदीप

मृतक प्रदीप की पत्नी शेम्पू देवी ने बताया कि सोमवार को सावन की दूसरी सोमवारी थी। प्रदीप घर से यह कहकर निकले थे कि मजदूरी कर कुछ पैसे लाएंगे और उसी से व्रत के लिए फल खरीदेंगे। लेकिन हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। प्रदीप यादव की एक बेटा और दो बेटियां हैं। वही परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे। परिजनों ने शासन से मुआवजे की मांग की है।

पुलिस ने जब्त किया हाइवा

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोराडीह मुख्य सड़क को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया और हंगामा किया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

दोनों मृतक लोदीपुर थाना क्षेत्र के नया टोला अगरपुर गांव के निवासी थे। सुबह-सुबह मजदूरी के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।