अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर चौकी के पड़ाव चौराहे पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों और वाहनों को रौंदते हुए जबरदस्त कहर बरपाया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर चीख-पुकार गूंज उठी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो अत्यधिक तेज गति में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। स्कॉर्पियो ने पहले सड़क किनारे खड़े लोगों को चपेट में लिया, इसके बाद कई खड़े वाहनों को भी टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर चीख-पुकार गूंज उठी।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस और पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने आरोपी चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वाहन में जमकर तोड़फोड़ भी
हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो वाहन में जमकर तोड़फोड़ भी की। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति शांत कराई और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
इस दर्दनाक घटना पर स्थानीय प्रधान वसीम खान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कियह हादसा बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के कारण एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई। प्रशासन से मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और मृतक की पहचान व अन्य आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


