TRAI Reports: रायपुर. जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ टेलीकॉम बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट में एक बार फिर से जियो के साथ सबसे ज्यादा ग्राहक जुड़े हैं.

जियो के पास 4.3 करोड़ से ज्यादा ग्राहक 

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में सभी टेलीकॉम कंपनियों के कुल 7.9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहक हैं. इनमें से 4.3 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो के साथ जुड़े हैं. नवंबर 2024 में, जियो के साथ 2.9 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं.

ब्राडबैंड इंटरनेट में जियो की अग्रणी स्थिति (TRAI Reports)

दोनों प्रदेशों में वायरलाइन ब्राडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 20 लाख से अधिक हो चुकी है. इनमें से 11.3 लाख से ज्यादा उपभोक्ता जियो फाइबर/एयर फाइबर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

जियो का मार्केट शेयर 55.0 प्रतिशत से ज्यादा 

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो का मोबाइल उपभोक्ता मार्केट शेयर 55.0 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता के रूप में जियो फाइबर का मार्केट शेयर 54.3 प्रतिशत से ज्यादा है.

जियो की ट्रू 5जी सर्विस का विस्तार (TRAI Reports)

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो की ट्रू 5जी सर्विस दोनों प्रदेशों के सभी जिलों में उपलब्ध है. जियो के पास 10,500 से अधिक मोबाइल टावर हैं, जो कि अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स से दो गुना से भी ज्यादा हैं.