बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक खास और अहम रोल करने जा रहे हैं. ये एक आम आदमी के हवाई सफर के सपने को एक रुपए में पूरा करेगी. फिल्म ‘सरफिरा’ में सूर्या और ज्योतिका की भी खास झलक देखने को मिलेगी.

दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सरफिरा’ साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. खुद सूर्या अपनी स्टार वाइफ ज्योतिका के साथ फिल्म ‘सरफिरा’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

शानदार है फिल्म का ट्रेलर

बता दें कि फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) की कहानी काफी प्रेरित करने वाली है. सरफिरा के 2.30 मिनट के ट्रेलर ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस को एक बार फिर उनकी ओर अट्रैक्ट किया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक ऐसी एयरलाइंस कंपनी बनाना चाहते हैं, जो एक रुपए में लोगों को हवाई सफर कराने का मौका देगी. हालांकि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लोगों के इस सपने पूरा करने के लिए कई मुश्किलों से लड़ते भी नजर आएंगे. फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) का अहम रोल है.

इस फिल्म में वह देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी के मालिक हैं. वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक्टर परेश रावल के सामने अपनी एयरलाइंस कंपनी बनाने का प्रस्ताव रखते हैं, लेकिन परेश रावल अपने बिजनेस माइंड से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का यह सपना चूर-चूर कर देते हैं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

बता दें कि फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया है और ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) भी नजर आने वाली हैं. राधिका मदान (Radhika Madan) उनकी पत्नी के रोल में देखा जाएगा.