बंगाल। बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है, जिससे कई लोगों के घायल और फंसे होने की खबर है. अफरा-तफरी का माहौल है. बचाव कार्य जारी है. शाम पांच बजे हादसा हुआ है. 4-5 बोगियां पटरी से बेपटरी हुई है. कई लोगों के जख्मी और मौत की खबर है.

बताया जा रहा है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और मृत्यु की आशंका भी जताई जा रही है. ये इलाका नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर में आता है. हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर रेल अधिकारी पहुंच रहे हैं और स्थिति की जानकारी हासिल की जा रही है. ट्रेन दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है. लोग अभी भी डिब्बे में फंसे हुए हैं और लोगों को बचाने का कार्य चल रहा है.

रेलवे की ओर से यह जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है कि जो डिब्बे पलटे हैं. वे साधारण डिब्बे हैं या फिर आरक्षित डिब्बे हैं. रेलवे की ओर से आरक्षण सूची तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके.

इसके साथ ही घटना स्थल पर लाइट की व्यवस्था की जा रही है कि क्योंकि धीरे-धीरे अंधेरा घिरने लगा है. ऐसी स्थिति में राहत कार्य जारी रखने के लिए लाइट की जरूरत पड़ेगी. सरकारी अस्पतालों से संपर्क किया गया है और वहां लोगों को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक बोगियों को गैस कटर से काटा जा रहा है. जलपाईगुड़ी के पास हादसा हुआ है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. ट्रेन बीकानेर से पटना के लिए निकली थी.  15633 बीकानेर गुवाहाटी एक्स्प्रेस हादसे का शिकार हुई है. घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला