जमुई। शहर में शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर हुए दो अलग-अलग हादसों ने सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की जागरूकता पर सवाल खड़े कर दिए। मलयपुर जीआरपी थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाएँ महज आधे किलोमीटर की दूरी पर हुई जिससे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी फैल गई।

रेल लाइन पार करते समय गई पाली सिंह की जान

पहली घटना में मृतक की पहचान 45 वर्षीय पाली सिंह के रूप में हुई, जो मलयपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। बताया जाता है कि सुबह वे किसी काम से रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी गुजरती ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घना कोहरा हादसे की एक बड़ी वजह हो सकता है।

अज्ञात व्यक्ति की मौत, पहचान की तलाश

इसी ट्रैक पर दूसरी जगह एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव

घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एएसआई प्रेम रंजन ने बताया कि पहले मामले में परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नही थे समझाने के बाद सहमति मिली। वहीं ग्रामीणों ने पाली सिंह के मामले में पारिवारिक विवाद व आत्महत्या की आशंका भी जताई है हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

रेल सुरक्षा और जागरूकता पर फिर उठा सवाल

स्थानीय लोगों ने संवेदनशील जगहों पर अंडरपास, ओवरब्रिज और चेतावनी संकेत बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।