इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दो ट्रेनों के बीच सुबह-सुबह हुई टक्कर में 30 सवारियों की मौत हो गई है, वहीं करीबन 50 लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना उत्तरी सिंघ के घोटकी जिला में स्थित डहरकी के समीप हुई. माना जा रहा है मौतों और घायलों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक, कराची से सरगोधा जा रही मिल्लत एक्सप्रेस के पटरी से नीचे उतरने के बाद डाउन ट्रेक पर गिर जाने की वजह से रावलपिंडी से आ रही सर सैय्यद एक्सप्रेस जा टकराई. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना रैती रेलवे स्टेशन के समीप हुआ है. दुर्घटना में मिल्लत एक्सप्रेस की आठ और सर सैयद एक्सप्रेस के इंजन समेत तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. कुछ बोगियां खाई में भी जा गिरीं. इस दुर्घटना के बाद ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

डिप्टी कमिश्नर घोटकी उस्मान अब्दुल्लाह ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल को बताया कि इस हादसे में कम से कम 40 लोग ज़ख़्मी हुए हैं जबकि एसएसपी घोटकी के मुताबिक़ अब तक कम से कम 30 यात्रियों के मारे जाने की ख़बर है. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि राहत कार्यों के लिए भारी मशीनरी की ज़रूरत है, जो कि घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं और जल्द ही पहुंच जाएंगी.