जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ है. जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच कई लोगों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई. इस हादसे में 2 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर अंधेरा होने की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या का सही अनुमान अभी सामने नहीं आया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के आधार, विद्यासागर-जामताड़ा स्टेशन के बीच कालाझरिया के पास यह हादसा हुआ है. हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि डाउन लाइन में बेंगलरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी थी. इस दौरान कई यात्री ट्रेन से उतरे हुए थे. तभी अप लाइन में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए. जिससे ये बड़ी दुर्घटना घटी.

घटनास्थल से अब तक दो शव बरामद

हादसे पर जामताड़ा एसडीएम अनंत कुमार ने बताया कि कालाझरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन रुकी और कुछ यात्री उतरे और दूसरी लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए. सूचना मिली कि कुछ लोगों की मौत हो गई है. आरपीएफ और जिला पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

पीएम मोदी ने जताया शोक

जामताड़ा हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के जामताड़ा में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल शीघ्र स्वस्थ हों.

देखिये वीडियो-