रायपुर. कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने हेतु रेल मंत्रालय के द्रारा यह निर्णय लिया गया है की पूरे भारतीय रेल्वे में 30 जून, 2020 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों एवं मेमू लोकल एवं पैसेंजर गाडियों को 30 जून तक रदद किया गया है.
विशेष मार्गों पर 12 मई, 2020 से विशेष रेल सेवाओं की शुरुआत की गई. स्पेशल ट्रेन स्पेशल टाइमिंग के साथ चलेगी. ये विशेष सेवाएं फंसे हुए लोगों एवं श्रमिको के लिए चलाई जा रही सेवाए जारी रहेगी. इसी क्रम में 30 जून 2020 तक सभी मेल / एक्सप्रेस एवं मेमू लोकल एवं पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.
यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी रद्द की गयी गाड़ियो का पूरा रिफ़ंड रेलवे नियमो के अनुसार लिया जा सकता है.