Train Cancelled : जालंधर। किसानों ने 28 से 30 सितंबर तक रेल रोकने का ऐलान किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि वर्तमान में फिरोजपुर मंडल में 13 स्थानों मानांवाला जंडियाला स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट सी-5, जालंधर कैंट यार्ड, फिरोजपुर कैंट यार्ड, गोलेहवाला यार्ड, फाजिल्का यार्ड, मल्लांवाला खास यार्ड, तलवंडी यार्ड में लेवल क्रॉसिंग एस-62, मोगा यार्ड, अजीतवाल यार्ड में लेवल क्रॉसिंग एस- 42, गुरदासपुर यार्ड, होशियारपुर यार्ड, तरनतारन यार्ड और मजीठा यार्ड में आंदोलन चल रहा है.

उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने निर्णय लिया कि प्रभावित यात्री गाड़ियों का पूर्ण रद्दीकरण, आंशिक रद्दीकरण एवं कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके संचालित किया जाए. मालगाड़ियों का संचालन स्थिति के अनुसार किया जा रहा है. रेल रोको आंदोलन से प्रभावित कुल यात्री रेलगाड़ियों की संख्या 381 और माल गाडियां की संख्या 17 है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क लगाए गए हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें