आर्थिक तंगी से परेशान एक कितान के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक किसान की लाश हिसार-लुधियाना रेलमार्ग पर गांव धान्सू के पास मिली है.

 पुलिस के मुताबिक उक्त लाश 45 वर्षीय किसान बजरंग की है. गांव वालों ने पुलिस को बताया कि 2-3 साल से खेत में कम फसल हो रही थी, उसने आर्थिक तंगी से परेशान होकर संभवतः किसान ने खुदकुशी कर ली हो.

गांव वालों के मुताबिक मृतक किसान करीब 5 एकड़ जमीन पर खेती करता था. खेती अच्छे से न होने के कारण किसान काफी दिनों से परेशान चल रहा था.

रेलवे ट्रैक के पास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया, शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

देखे Video: मोदी के किस मंत्री ने कहा- ‘जो भारत माता की जय कह पाएंगे वहीं देश में रह पाएंगे’