अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की।

शादी के नाम पर यूपी के युवक से धोखाधड़ीः एक महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर समेत 2 लाख से अधिक का सामान जब्त

जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात जैतवारा थाना क्षेत्र के ग्राम तेलनी खुटहा के बीच की है। जहां रेल लाइन पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जैतवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

‘हम दो हमारे दो नारे’ को जैन संत ने बताया हिंदू आबादी घटाने वाला नाराः विनम्र सागर बोले- अन्य धर्मों में हम दो हमारे आठ का नारा आज भी चल रहा

मृतक की पहचान खुटहा निवासी आशीष गर्ग के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा रेल लाइन पार करने के दौरान हुआ। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m