मनोज यादव,कोरबा। अक्सर देखा जाता है कि ट्रेनों में किन्नर यात्रियों से जबरन वसूली करते हैं, नहीं देने पर बदसलूकी भी करते है. ऐसे में यात्रियों को सबके सामने जलील और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा करने वाले किन्नरों की खैर नहीं, टोल फ्री नंबर 184 में शिकायत करने पर रेलवे पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.

दरअसल ट्रेन में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने तीन किन्नर के साथ एक वेंडर को गिरफ्तार किया है. अब यह मामला बिलासपुर के रेलवे कोर्ट में चलेगा.

गिरफ्तार तीन किन्नर

यात्रियों से ट्रेनों में किन्नरों द्वारा डरा धमकाकर वसूली करना कोई नई बात नहीं है. ज्यादातर यात्री किन्नरों से बचने का प्रयास करते हैं और उन्हें मुंह मांगी रकम दे देते हैं. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने जब टोल फ्री नंबर 184 डायल किया, तो रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और तीन किन्नर सहित एक वेंडर को हिरासत में ले लिया.

हालांकि रेलवे पुलिस के जवान समय-समय पर यात्री ट्रेन में जांच करते हैं, लेकिन पुलिस को देखकर किन्नर भी सतर्क हो जाते हैं. अब इस कार्रवाई के बाद ऐसे किन्नरों के हौसले पस्त होंगे, जो धमकी देकर यात्रियों से वसूली करते हैं.