अमृतसर। पंजाब में किसानों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आश्वासन के बाद रेलवे ट्रैक खाली कर दिए हैं. बीते कल CM चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात के बाद किसानों ने अपना आंदोलन 4 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया, जिसके बाद अमृतसर से आज कई ट्रेनें रवाना हुईं. आज सुबह अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी (12460) ने अमृतसर से अपने समय अनुसार रफ्तार पकड़ी, लेकिन 6 गाड़ियां ऐसी हैं, जिन्हें वापस चलाने में कुछ दिनों का समय लग जाएगा.

 

आज अमृतसर से चलने वाली ट्रेनें

आज सुबह अमृतसर से सबसे पहले ट्रेन अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12030) रवाना हुई. इसके अलावा अमृतसर-नई दिल्ली सुपर फास्ट (12460), अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल (12926), अमृतसर-न्यूजलपाइगुड़ी (04654), अमृतसर-जयनगर (14650), अमृतसर-नई दिल्ली (12498), अमृतसर-चंडीगढ़ (12412), अमृतसर-हावड़ा (13006), अमृतसर-मुंबई (12904), अमृतसर-सहरसा (15212), अमृतसर-देहरादून (14632) और अमृतसर-विशाखापट्टनम (20808) भी आज से शुरू हो गईं.

आपके काम की खबर: Delhi Metro के बाहर नजर आ सकती लंबी कतारें, यात्रियों के सफर करने के लिए बने नए नियम, आप भी जानिए

 

अमृतसर से रद्द की गई ट्रेनें

  • अमृतसर-सहरसा गरीब रथ (12204)
  • अमृतसर-श्री नांदेड़ साहिब (12716)
  • अमृतसर-नई दिल्ली (12014)
  • अमृतसर-चंडीगढ़ (12242)
  • अमृतसर-मुंबई (11058)
  • अमृतसर-जय नगर (04652)

 

रेलवे की तरफ से जारी आदेशों में फिरोजपुर मंडल की ट्रेनें किसान आंदोलन के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुई थीं, जिन ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है, उनमें अहमदाबाद-जम्मूतवी जम्मूतवी-जोधपुर, जम्मूतवी-अजमेर, जम्मूतवी-बाड़मेर, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, रेवाड़ी-फाजिल्का, धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना, हिसार-लुधियाना, बाड़मेर-जम्मूतवी आदि 16 ट्रेनें शामिल हैं. बीकानेर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार, कुछ ट्रेनों को आज बुधवार से और कुछ ट्रेनों को गुरुवार से उनके निर्धारित स्टेशन से ही शुरू कर दिया जाएगा.

 

देश में विभिन्न जगहों से चलने वाली 228 ट्रेनें पूरी तरह की कैंसिल

भारतीय रेलवे ने बुधवार को 228 ट्रेनों को पूरी तरीके से कैंसिल कर दिया है, जबकि 29 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं, इनमें से 5 ट्रेनें ऐसी हैं, जिनके रूट में बदलाव किया गया है. वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम रेलवे किसान आंदोलन के कारण स्थगित ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था, आंदोलन खत्म होने के बाद रद्द की गई सभी ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है. ऐसी 18 से अधिक ट्रेनें हैं.

CM चरणजीत चन्नी के आश्वासन के बाद किसानों का विरोध-प्रदर्शन स्थगित, पंजाब सरकार ने सब्जियों के MSP गारंटी कानून पर विचार करने का किया वादा

 

देशभर में इन ट्रेनों को किया गया बहाल

जिन ट्रेनों को बहाल किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद, गाड़ी संख्या 19222, गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर, गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर, गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर, गाड़ी संख्या 04729, रेवाड़ी-फाजिल्का, गाड़ी संख्या 04730, फाजिल्का-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा, गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी और गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मू तवी शामिल हैं.

 

किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात था बाधित

गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे का यातायात कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रहा था. किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया था. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया था. जहां रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान तो हुआ ही, रेल यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

 

उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें अब भी रद्द

वहीं जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें किसान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या नंबर 00979 आदर्श नगर से दिल्ली, गाड़ी संख्या नंबर 03086 अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03087 अजीमगंज से रामपुरहाट, गाड़ी संख्या नंबर 03094 रामपुरहाट से अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03095- कटवाल से अजीमगंज, संख्या नंबर 03194 लालगोला से कोलकाता, गाड़ी संख्या नंबर 03367- कटिहार से सोनपुर, 03412- बरहरवा से रामपुर, 04154 कानपुर सेंट्रल – रायबरेली, 04399- जालंधर सिटी, 04479 जालंधर – पठानकोट, 04480 पठानकोट – जालंधर, 04491 फिरोजपुर कैंट -फाजिल्का और 04492 फाजिल्का – फिरोजपुर कैंट, 03085 अजीमगंज- नलहाटी इनमें शामिल हैं.