Train Timline In Odisha: भुवनेश्वर: रेलवे ने प्रायोगिक आधार पर रेंगाली स्टेशन पर समलेश्वरी एक्सप्रेस और लोइसिंगा और मुरीबहल स्टेशनों पर पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है.
ये हैं निर्धारित समय (Train Timline In Odisha)
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार, 18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस का रेंगाली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा. 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 29 फरवरी से जगदलपुर से रेंगाली स्टेशन पर ठहराव प्रदान करेगी. हावड़ा से समलेश्वरी एक्सप्रेस सुबह 8.36 बजे रेंगाली पहुंचेगी और 8.38 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होगी. इसी तरह जगदलपुर से यह ट्रेन शाम 6.55 बजे रेंगाली पहुंचेगी और 6.57 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी.
इसके अलावा, 18425/18426 पुरी-दुर्ग पुरी एक्सप्रेस 1 मार्च से पुरी और 2 मार्च से दुर्ग से लोइसिंगा और मुरीबहाल में रुकेगी. 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस पुरी से सुबह 3.58 बजे लोइसिंगा पहुंचेगी और सुबह 4 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन भी दुर्ग की ओर सुबह 6.12 बजे मुरीबहाल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस दुर्ग से रात 8.25 बजे मुरीबहाल पहुंचेगी और 8.27 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन भी रात 10.25 बजे लोइसिंगा पहुंचेगी और 10.27 बजे पुरी के लिए रवाना होगी.
ईसीओआर ने कहा कि अन्य नामांकित स्टेशनों पर इन दोनों ट्रेनों का समय और ठहराव अपरिवर्तित रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक