बानमोर, मध्यप्रदेश। एक तरफ तो लगातार हुए ट्रेन हादसों ने यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है, तो वहीं अब रेलवे की एक ऐसी लापरवाही सामने आई है कि वो आपके होश उड़ा देगी. दरअसल दिल्ली से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई ट्रेन रेलवे की गलती से मध्यप्रदेश पहुंच गई. ये ट्रेन 160 किलोमीटर तक गलत ट्रैक पर दौड़ती रही, लेकिन इसकी भनक रेलवे प्रशासन को नहीं हुई. इस घटना में ड्राइवर की भी गलती सामने आई है.
यात्री होते रहे परेशान
इधर रेलवे की इस लापरवाही के कारण सैकड़ों यात्री परेशान रहे. दरअसल किसान महाराष्ट्र से दिल्ली किसान यात्रा रैली में शामिल होने के लिए गए थे. इनके महाराष्ट्र लौटने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई थी. लेकिन ये ट्रेन गलत ट्रैक पर चलकर मध्यप्रदेश के बानमोर पहुंच गई.
बताया जा रहा है कि मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को गलत सिग्नल दिया गया. इसके कारण ट्रेन महाराष्ट्र के बदले मध्यप्रदेश पहुंच गई.