रायपुर. राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से आज राजभवन में भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर संजय पिल्ले, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, आई.जी. प्रशिक्षण श्री एस.आर.पी. कल्लुरी भी उपस्थित थे.
राज्यपाल टंडन ने प्रशिक्षु अधिकारियों का छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत किया और उन्हें अपने सेवाकाल में जनहित के लिए निरंतर कार्य करने एवं आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि लोक कल्याण हेतु कुछ ऐसे कार्य करें जो दूसरों के लिए मिसाल बन सके. उन्होंने कहा कि आप सभी असंभव को संभव करने वाले कार्य करें, जो अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्पद रहे.
गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अपने प्रशिक्षण के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. प्रशिक्षु अधिकारियों में रेशमा रमेशन, आदर्श राजेन्द्रन, टी. बेनिथ, केतन बंसल, अल्बर्ट जॉन, के. रामराजन, आर. आनंद, सचिन सिंघल, हरिराम शंकर, के.व्ही. अशोक, नितिन दत्तात्रेय, मेहताब सिंह, अजीत सिंह शिखावत और सिद्धार्थ कौशल शामिल थे.