शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि एमपी में कांग्रेस की नई सोच को लेकर काम किया जा रहा है। इस शिविर में 2028 चुनाव पर फोकस रहेगा।
एमपी में कांग्रेस विधायकों का प्रशिक्षण शिविर लगेगा। धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायक जुटेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस विधायकों का चिंतन शिविर मांडू में रखा गया है। 21 और 22 जुलाई को चिंतन और ट्रेनिग शिविर होगा। सोशल मीडिया के लिए दिल्ली से सुप्रिया श्रीनेत आ रही है। अजय माकन सहित कांग्रेस के बड़े नेता आ रहे है। राहुल गांधी को भी निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 2028 चुनाव पर फोकस होगा।
ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस चुनाव: सदस्यता अभियान के दौरान कांग्रेसी आपस में भिड़े, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, FIR दर्ज
उमंग सिंघार ने सीएम डॉ मोहन यादव के विदेश दौरे पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के लोग दुबई में निवेश कर रहे है। मुख्यमंत्री जनता के पैसों से विदेश भ्रमण पर निकले है। दुनिया दुबई में निवेश कर रही है, हास्यास्पद बात है दुबई एमपी में निवेश क्यो करेगा।
ये भी पढ़ें: ‘किसानी करना पाप है’: खाद लेने सुबह 4 बजे से लाइन में लगे किसानों का छलका दर्द, बरसते पानी में लाइन नहीं छोड़ी
वहीं एमपी में खाद की कमी पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब खाद की कमी की बात आती है तब किसान संघ गायब हो जाता है। कृषि मंत्री को बताना चाहिए एमपी में बाहर से कितनी खाद बुलाई। प्रदेश सरकार को इस का भी जबाव देना चाहिए कि एमपी में कालाबाजारी हो रही है या नही ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें