सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मिशन कर्मयोगी के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (iGOT) कर्मयोगी पोर्टल पर राज्य शासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के क्षमता निर्माण के लिए पदवार निर्धारित प्रशिक्षण कोर्स अनिवार्य किया गया है. इस प्रशिक्षण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने तमाम विभागीय सचिवों को पत्र जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें : मामा का कारनामा , जिंदा जीजा को मृत बताकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे भांजे-भांजियों को किया पुश्तैनी जायदाद से महरूम…
सामान्य प्रशासन विभाग सचिव अविनाश चंपावत की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि छत्तीसगढ़ मंत्रालय स्तर पर कार्यरत समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा GOT कर्मयोगी पोर्टल पर अपने-अपने पद के अनुरूप निर्धारित संलग्न प्रशिक्षण सूची के अनुसार 10 प्रशिक्षण कोर्स में से 3 कोर्स अनिवार्य रूप से किया जाना है.

इस कड़ी में विभाग में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को 3 अनिवार्य कोर्स पूर्ण करने के साथ उनकी पूर्णता की प्रविष्टि कर्मयोगी पोर्टल पर अपडेट करने के लिए निर्देशित करने को कहा गया है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


