पंजाब में बढ़ते कोहरे और ठंडी का असर अब ट्रेन और फ्लाइट में देखने को मिल रहा है। बारिश और ठंडी के कारण कोहरा भी लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण कई ट्रेन देर से चल रही हैं। बढ़ती ठंड के चलते कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से बहुत देरी से पहुंच रही हैं। इसके कारण रेलवे ने भी कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। उड़ानें भी कोहरे के चलते लेट हो रही हैं और कुछ फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।
लुधियाना में चल रहा विकास कार्य
मौसम के अलावा लुधियाना के पास चल रहे विकास कार्यों के चलते भी ट्रेनें रद्द हुई हैं। इसके कारण यात्री बेहद परेशान हो रहे हैं। वहीं दर्जनों ट्रेनें देरी से चली हैं जिसके कारण यात्रियों का सफर बड़ा कठिन हो गया है। इसके साथ ही कोहरे और अन्य कारणों से ट्रेनें लेट हैं और यात्रियों को ठंड में ही इंतजार करना पड़ रहा है।

फ्लाइट हुई रद्द
अमृतसर में मौसम पहाड़ों की तरह है। इसके कारण बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी मौसम का आनंद ले रहे हैं। बाहरी राज्यों में आने वाले लोगों को भी कड़ाके की ठंड से जूझना पड़ रहा है। इसके कारण कई बसें भी देर से पहुंची हैं और उड़ानें भी रद्द हुई हैं। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
- 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ : 10 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य और कला का दिखेगा अद्भुत संगम, राज्यपाल डेका बोले- अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत को संजोने का महान संकल्प है समारोह
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी