हेमंत शर्मा, रायपुर। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक शीत लहर का कहर जारी है. कोहरे के चलते दृश्यता बहुत कम होने से रेल और सड़क यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित है. कोहरे तथा खराब मौसम के कारण दिल्ली से रायपुर आ रहीं कई  ट्रेनें देरी से चल रही हैं. गोंडवाना एक्सप्रेस 3 घंटे, समता एक्सप्रेस 2 घंटे और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सवा 4 घंटे देरी से चल रही है. उत्तर भारत में घने कोहरे  के कारण दिल्ली से अराइवल/डिपार्चर में देरी हो रही है, जिसकी वजह से पूरा नेटवर्क प्रभावित हो रहा है.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि राजधानी रायपुर में आज आंशकि बादल छाए रहने की संभावना है. इस के साथ की आने वाले दो दिनों में राजधानी में हल्की बारिश भी हो सकती है. जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है. पश्चिम विझोभ में सिस्टम बनने के कारण ठंड बढ़ी है.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने भी ठंड की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं. ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो, और स्थिति का सामना किया जा सके. कलेक्टरों को महत्वपूर्ण स्थलों में अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. रैन बसेरा, नाइट शेल्टर में पर्याप्त मात्रा में कंबल, चादर एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

रायपुर- 11.4 डिग्री

माना- 10 डिग्री

बिलासपुर- 8.8 डिग्री

जगदलपुर- 10.01 डिग्री

अंबिकापुर- 5.7 डिग्री

पेंड्रा – 5.7 डिग्री

राजनांदगांव – 7.5 डिग्री