रायपुर. सोशल मीडिया में एक 19 साल की युवती छाई हुई है. इनका नाम है दनानीर मुबीन. मुबीन के Pawri Ho Rahi Hai वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है.

उनका पार्टी को ‘पावरी’ कहना लोगों को इतना पसंद आया कि दनानीर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. वायरल वीडियो में वह अपने हाथ में कैमरा पकड़े हैं, जिससे पहले वो अपने पीछे खड़ी गाड़ी को दिखाती हैं, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाती हैं और ऐसा करते हुए बोलती हैं- ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है.

अब दनानीर का एक और वीडियो लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है. यह वीडियो दनानीर ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें वह ‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना…’ गाने को बड़ी खूबसूरती से गाते नजर आ रही हैं.

पाक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जिन्हें घर में गाने का शौक भी है. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर वे इसी तरह से मस्ती करती है. उन्हें इस बात का तनिक भी अंदाजा भी नहीं था कि उनका आम सा वीडियो लोगों के लिए खास बन जाएगा. दनानीर का यूनिक अंदाज देखकर हर कोई उनके बोलने के तरीके की नकल कर रहा है.

ये है दनानीर मुबीन का पहला इंटरव्यू

ये है वो वायरल वीडियो