![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
साली और जीजू का रिश्ता काफी नॉटी होता है. इसलिए साली आधी घर वाली की कहावत काफी प्रचलित है. यूट्यूब में आज टॉप 10 में साली की शादी का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.
इस वीडियो को अब तक 356,620 लोग देख चुके है. इस वीडियो में साली और जीजा के बीच की नटखट मस्ती और उनके बीच छिपे प्यार के रिश्ते को दर्शाया गया है. ये पूरा वीडियो करीब 14 मिनट का है.
इस वीडियो में साली ब्राउन आईज में युवाओं को काफी आकर्षित कर रही है. इसमें उक्त अदाकारा अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है. लेकिन उसके पिता उसकी शादी अपने दोस्त के बेटे के साथ करवाना चाह रहे है.
लेकिन इस वीडियो की असली कहानी आपको ये वीडियो पूरा देखने के बाद ही समझ आएगी. यहां क्लिक कर देखे वीडियो.