रायपुर. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद भी प्रदेश में आला अधिकारियों के तबादले और प्रभार सौंपने का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अबकी बार राज्य सरकार ने 4 वरिष्ठ अधिकारियों का प्रभार बदला है.
सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह की ओर से जारी आदेश में प्रबंध संचालक, छग राज्य नागरिक आपूति निगम, अतिक्ति प्रभार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन और प्रबंध संचालक, छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन आईएएस निरंजन दास को नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन व प्रबंध संचालक, छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है.
इसी तरह विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें आईएएस भुवनेश यादव को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से प्रबंध संचालक, छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
संचालक, कृषि तथा अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, संचालक, ग्रामीण आवास एवं गन्ना आयुक्त आईएएस भीम सिंह को अस्थायी रूप से आयुक्त, मनरेगा के पद पर पदस्थ करने के साथ संचालक, कृषि, संचालक, ग्रामीण आवास एवं गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा आईएएस रीता शांडिल्य और आईएएस सत्यनारायण राठौर के दायित्वों में परिवर्तन किया गया है.