Transfer Breaking. यूपी में मंगलवार को शिक्षा विभाग से जुड़े 5 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कन्नौज और ललितपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदल दिए गए हैं. राम प्रवेश को लखनऊ का बीएसए बनाया गया है. इसके साथ ही ललितपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल को पद से हटा दिया गया है. इनकी जगह हरिकेश यादव को ललितपुर का बीएसए नियुक्त किया गया है.
तबादलों के क्रम में राम प्रवेश लखनऊ के नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं. राम प्रवेश मौजूदा समय में वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदोई के पद पर तैनात थे. अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वहीं राहुल पवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के पद पर नई तैनाती मिली है. राहुल पवार फिलहाल वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतमबुद्ध नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसी तरह उपासना रानी वर्मा का भी तबादला कर दिया गया है. उपासना रानी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें – जातीय जनगणना के बगैर समाजिक न्याय नहीं हो सकता, 2024 के चुनाव में भी रहेगा बड़ा मुद्दा – अखिलेश यादव
मौजूदा समय में उपासना रानी वर्मा प्रयागराज के राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कमलानगर बहरिया में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थी. इसके अलावा हरिकेश यादव को ललितपुर जिले का बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है. हरिकेश यादव अभी तक बाराबंकी में वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर तैनात थे. वहीं ललितपुर जिले के बीएसए रहे रामपाल को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ललितपुर बनाया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक