Bihar News: बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का तबादला हुआ है. गृह विभाग ने प्रदेश में 101 डीएसपी का तबादला किया है. इसके लिए गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. बिहार की राजधानी पटना समेत लगभग सभी जगह के डीएसपी बदले गए हैं.

बड़े स्तर पर ट्रांसफर

नीतीश सरकार ने 26 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को बिहार पुलिस में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को बड़े स्तर पर ट्रांसफर कर दिया है. राज्य सरकार ने सभी 101 प्रभारी डीएसपी को पदस्थापित किया है. ज्यादातर डीएसपी की पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में की गई है.

निगरानी विभाग में पोस्टिंग 

गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार कई डीएसपी को एसटीएफ में भेजा गया है. कई डीएसपी के पोस्टिंग कई आईजी और डीआईजी के दफ्तर में किया गया है. वहीं, कई डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्टिंग निगरानी विभाग में किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- ‘अपने माता-पिता के किए गए काम को भी बताना चाहिए’