जालंधर : पंजाब में 43 तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों के तबादले करने का आदेश जारी किया है. खास बात है कि ज्यादातर मौजूदा पोस्टों से हटाकर उन्हीं को एक्सट्रा चार्ज संभाल दिया गया है. जालंधर के सब रजिस्ट्रार 1 मनिंदर सिंह सिद्धू को शाहकोट लगाया है, जबकि जालंधर-1 का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है, इसी तरह सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 मनजीत सिंह को नकोदर लगाते हुए जालंधर-2 का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
इसके अलावा प्रदीप कुमार को धारकलां तथा टांडा का अतिरिक्त चार्ज, जगतार सिंह को गुरदासपुर से बटाला, लक्ष्मण सिंह को अजनाला व सब रजिस्ट्रार अमृतसर-1 का अतिरिक्त चार्ज, जगसीर सिंह मित्तल को तहसीलदार अमृतसर-1 तथा अतिरिक्त चार्ज सब रजिस्ट्रार अमृतसर-1, रणजीत सिंह को सब रजिस्ट्रार पटियाला से खडूर साहिब, हरकरम सिंह को सब रजिस्ट्रार एसएएस नगर से डेरा बस्सी, संदीप कुमार को आनंदपुर साहिब व अतिरिक्त चार्ज नंगल, रमनदीप कौर को अमरगढ़ से तहसीलदार खरड़ व अतिरिक्त चार्ज सब रजिस्ट्रार खरड़, जसप्रीत सिंह को तहसीलदार व सब रजिस्ट्रार राजपुरा, गुरमुख सिंह को तहसीलदार बाघापुराणा तथा अतिरिक्त चार्ज सब रजिस्ट्रार बठिंडा, राकेश गर्ग को तहसीलदार जीरा तथा अतिरिक्त चार्ज सब रजिस्ट्रार बरनाला, मुनीश कुमार को सब रजिस्ट्रार खरड़ से फिरोजपुर, सुखदेव सिंह को बुडलाडा से फरीदकोट, गुरविंदर कौर को मालेरकोटला से तलवंडी साबो, सीमा शर्मा (अंडर ट्रेनी) तहसीलदार लहिरा, सुमीत सिंह झिल्लों को सुनाम, हरमिंदर सिंह घोलिया को तहसीलदार बरनाला, विशाल वर्मा को खमाणों से मजीठा, हमीर सिंह (अंडर ट्रेनी) दुधन कलां, पुनीत बांसल मोरिंडा से समाणा, सर्वेश राजन को गुरदासपुर, अमृतपाल कौर (अंडर ट्रेनी) को मालेरकोटला चार्ज दिया गया है.
अमरजीत सिंह को तहसीलादार अमृतसर-2 व सब रजिस्ट्रार अमृतसर-2 का अतिरिक्त चार्ज, मनमोहन कुमार को तहसीलदार पटियाला व सब रजिस्ट्रार पटियाला का अतिरिक्त चार्ज, अर्जुन सिंह को सब रजिस्ट्रार एसएएस नगर का अतिरिक्त चार्ज, परमजीत सिंह बराड़ को तहसीलदार बठिंडा व तहसीलदार मलोट का अतिरिक्त चार्ज, सलोचना देवी (अंडर ट्रेनी) को तपा, जसविंदर सिंह को समराला से फगवाड़ा, गुरप्रीत सिंह को तहसीलदार लुधियाना (पूर्वी) व सब रजिस्ट्रार लुधियाना (पूर्वी) का अतिरिक्त चार्ज, कुलवंत सिंह को तहसीलदार समराला तथा सब रजिस्ट्रार लुधियाना (पश्चिम) का अतिरिक्त चार्ज, संजीव पठानिया (अंडर ट्रेनी) को नायब तहसीलदार बटाला, बलविंदर सिंह (अंडर ट्रेनी) को नायब तहसीलदार नायब तहसीलदार फतेहगढ़ चूड़ियां तथा परमिंदर सिंह (अंडर ट्रेनी) को नायब तहसीलदार जालंधर-1 लगाया गया है. इसके अलावा नायब तहसीलदार बलजिंदर सिंह को जैतों का अतिरिक्त चार्ज, भूपिंदर सिंह को सरदूलगढ़, विकासदीप सिंह को नायब तहसीलदार खरड़ व नायब तहसीलदार घडंआ का अतिरिक्त चार्ज, किरणदीप कौर को नायब तहसीलदार दसूहा में नियुक्त किया गया है.
- CG Morning News : रायपुर और धमतरी के कई कार्यक्रमों में CM विष्णुदेव साय करेंगे शिरकत, मोहन भागवत का 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, भाजपा संगठन चुनाव को लेकर बड़ी बैठक आज, पढ़ें और भी खबरें..
- Manmohan Singh 5 Big decisions: मनमोहन सिंह के पांच बड़े फैसले, जिसने बदल दी देश और लोगों की किस्मत, पूरा देश हमेशा रहेगा नतमस्तक
- Bihar News: BPSC TRE 3 का रिजल्ट जारी, 11-12वीं में 12,453 अभ्यर्थी हुए पास
- Mahakumbh 2025 : भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज, 8 से 10 हजार संस्थाओं के आने की संभावना, 4 हजार से अधिक संस्थाओं को हुआ आवंटन
- Today Weather Alert: प्रदेश में मौसम का ट्रिपल अटैक, सर्दी के बीच भोपाल-इंदौर समेत 5 संभागों में बारिश-ओले का अलर्ट, 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा