जालंधर : पंजाब में 43 तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों के तबादले करने का आदेश जारी किया है. खास बात है कि ज्यादातर मौजूदा पोस्टों से हटाकर उन्हीं को एक्सट्रा चार्ज संभाल दिया गया है. जालंधर के सब रजिस्ट्रार 1 मनिंदर सिंह सिद्धू को शाहकोट लगाया है, जबकि जालंधर-1 का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है, इसी तरह सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 मनजीत सिंह को नकोदर लगाते हुए जालंधर-2 का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
इसके अलावा प्रदीप कुमार को धारकलां तथा टांडा का अतिरिक्त चार्ज, जगतार सिंह को गुरदासपुर से बटाला, लक्ष्मण सिंह को अजनाला व सब रजिस्ट्रार अमृतसर-1 का अतिरिक्त चार्ज, जगसीर सिंह मित्तल को तहसीलदार अमृतसर-1 तथा अतिरिक्त चार्ज सब रजिस्ट्रार अमृतसर-1, रणजीत सिंह को सब रजिस्ट्रार पटियाला से खडूर साहिब, हरकरम सिंह को सब रजिस्ट्रार एसएएस नगर से डेरा बस्सी, संदीप कुमार को आनंदपुर साहिब व अतिरिक्त चार्ज नंगल, रमनदीप कौर को अमरगढ़ से तहसीलदार खरड़ व अतिरिक्त चार्ज सब रजिस्ट्रार खरड़, जसप्रीत सिंह को तहसीलदार व सब रजिस्ट्रार राजपुरा, गुरमुख सिंह को तहसीलदार बाघापुराणा तथा अतिरिक्त चार्ज सब रजिस्ट्रार बठिंडा, राकेश गर्ग को तहसीलदार जीरा तथा अतिरिक्त चार्ज सब रजिस्ट्रार बरनाला, मुनीश कुमार को सब रजिस्ट्रार खरड़ से फिरोजपुर, सुखदेव सिंह को बुडलाडा से फरीदकोट, गुरविंदर कौर को मालेरकोटला से तलवंडी साबो, सीमा शर्मा (अंडर ट्रेनी) तहसीलदार लहिरा, सुमीत सिंह झिल्लों को सुनाम, हरमिंदर सिंह घोलिया को तहसीलदार बरनाला, विशाल वर्मा को खमाणों से मजीठा, हमीर सिंह (अंडर ट्रेनी) दुधन कलां, पुनीत बांसल मोरिंडा से समाणा, सर्वेश राजन को गुरदासपुर, अमृतपाल कौर (अंडर ट्रेनी) को मालेरकोटला चार्ज दिया गया है.
अमरजीत सिंह को तहसीलादार अमृतसर-2 व सब रजिस्ट्रार अमृतसर-2 का अतिरिक्त चार्ज, मनमोहन कुमार को तहसीलदार पटियाला व सब रजिस्ट्रार पटियाला का अतिरिक्त चार्ज, अर्जुन सिंह को सब रजिस्ट्रार एसएएस नगर का अतिरिक्त चार्ज, परमजीत सिंह बराड़ को तहसीलदार बठिंडा व तहसीलदार मलोट का अतिरिक्त चार्ज, सलोचना देवी (अंडर ट्रेनी) को तपा, जसविंदर सिंह को समराला से फगवाड़ा, गुरप्रीत सिंह को तहसीलदार लुधियाना (पूर्वी) व सब रजिस्ट्रार लुधियाना (पूर्वी) का अतिरिक्त चार्ज, कुलवंत सिंह को तहसीलदार समराला तथा सब रजिस्ट्रार लुधियाना (पश्चिम) का अतिरिक्त चार्ज, संजीव पठानिया (अंडर ट्रेनी) को नायब तहसीलदार बटाला, बलविंदर सिंह (अंडर ट्रेनी) को नायब तहसीलदार नायब तहसीलदार फतेहगढ़ चूड़ियां तथा परमिंदर सिंह (अंडर ट्रेनी) को नायब तहसीलदार जालंधर-1 लगाया गया है. इसके अलावा नायब तहसीलदार बलजिंदर सिंह को जैतों का अतिरिक्त चार्ज, भूपिंदर सिंह को सरदूलगढ़, विकासदीप सिंह को नायब तहसीलदार खरड़ व नायब तहसीलदार घडंआ का अतिरिक्त चार्ज, किरणदीप कौर को नायब तहसीलदार दसूहा में नियुक्त किया गया है.
- विधायक जी का नही छूट रहा जेल से पीछा, बेल मिलते ही AAP MLA फिर हुए गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
- बॉलीवुड की दुनिया में छाई MP की बेटी: मिस बुंदेलखंड को फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा सम्मानित, इस फिल्म में लीड रोल में आएंगी नजर
- CG NEWS: पूर्व सरपंच का अज्ञात लोगों ने किया अपहरण, बेटी ने सोशल मीडिया पर लगाई पिता की रिहाई की गुहार, देखें VIDEO
- 1 लड़की, 5 लड़के और फिर…19 साल की युवती को जंगल उठा ले गए दरिंदे, मिटाई हवस की भूख, उसके बाद…
- जबलपुर सेंट्रल जेल में फिर गैंगवार: वर्चस्व की लड़ाई के लिए आपस भिड़ा दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे और ब्लेड