नई द‍िल्‍ली। दिल्ली पुलिस में एक बड़े फेरबदल के तहत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 7 अधिकारियों को अब एक नई जिम्मेदारी दी गई है. एक आधिकारिक आदेश बुधवार को सामने आया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश के अनुसार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (संयुक्त सीपी) और पुलिस उपायुक्त (DCP) के रैंक के बीच के 7 पुलिस अधिकारियों को विभिन्न विभागों में स्थानांतरित कर दिया गया है. द‍िल्‍ली के न‍िर्भया कांड को 24 घंटे में सुलझाने वाली और 1999 बैच की सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारी छाया शर्मा (Chhaya Sharma) का भी द‍िल्‍ली पुल‍िस में ट्रांसफर क‍िया गया है. उनकी य‍ह पोस्‍ट‍िंग 8 साल बाद की गई है, ज‍िनको आर्थ‍िक अपराध शाखा का नया ज्‍वाइंट सीपी न‍ियुक्‍त क‍िया गया है.

एलजी ने दिल्ली पुलिस में फेरबदल का आदेश दिया, 7 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

 

छाया शर्मा केन्द्रीय सतर्कता आयोग (Central vigilance commission) में निदेशक पद पर हैं. इससे पहले वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में भी कार्यरत रहीं. इसके अलावा 1999 बैच के सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारी उनके पत‍ि व‍िवेक क‍िशोर का भी द‍िल्‍ली पुल‍िस में ट्रांसफर क‍िया गया ज‍िनको ज्‍वाइंट सीपी ट्रैफ‍िक न‍ियुक्‍त क‍िया गया है. द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल के आदेश पर द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) के गृह व‍िभाग की ओर से इस संबंध में मंगलवार देर शाम को ऑर्डर जारी कर द‍िए गए हैं. इसमें द‍िल्‍ली पुल‍िस के ज्‍वाइंट सीपी से लेकर एड‍िशनल सीपी और डीसीपी लेवल के आईपीसी अफसर प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

 

निर्भया कांड के अपराधियों की 24 घंटे में की थी गिरफ्तारी

16 दिसंबर 2012 को जब दिल्ली में बहुचर्चित निर्भया गैंगरेप मामला हुआ, तब इसकी गूंज देश-विदेश तक पहुंच गई थी. उस वक्त छाया शर्मा साउथ दिल्ली इलाके की डीसीपी थीं. छाया शर्मा ने अपनी टीम का गठन करके उस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. इस मामले को कोर्ट में पेश करने के पहले छाया शर्मा ने क्राइम लोकेशन पर कई बार जाकर और उसके बाद इस मामले में कई आधुनिक तरीकों का प्रयोग करके सारे आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए तफ्तीश के उस हर पहलू पर काम किया था, जिससे आरोपी को कभी भी सबूतों के अभाव में छोड़ा ना जा सके.

हथियारों की तस्करी के आरोप में डीजे और रेसलर समेत 3 लोग गिरफ्तार

 

वहीं IPS अधिकारी वीनू बंसल को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी रेंज) दिया गया है, जबकि 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी रवींद्र कुमार पांडे को सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रजनीश गुप्ता को अतिरिक्त सीपी (सामान्य प्रशासन) से अतिरिक्त सीपी विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया है. 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार त्यागी, (जो पहले डीसीपी (सुरक्षा) के पद पर तैनात थे) उनको अब डीसीपी (आईजीआई एयरपोर्ट) के रूप में तैनात किया गया है. सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भी दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कई तबादले हुए थे. भारतीय पुलिस सेवा के 50 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को केवल दो महीनों में नए कार्य सौंपे गए हैं.