अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में पुलिस विभाग में देर रात बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से 5 सब इंस्पेक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए,  इस फेरबदल को जिले की सुरक्षा व्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है।

सबसे अहम तबादला खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह का हुआ है। वे पिछले 3 साल 3 महीने से खैरहा थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें शहडोल क्राइम ब्रांच प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह बुढ़ार थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर उमाशंकर चतुर्वेदी को खैरहा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि उमाशंकर चतुर्वेदी पहले भी खैरहा थाना प्रभारी रह चुके हैं और अब एक बार फिर इस पद पर वापसी कर रहे हैं। 

READ MORE: जबलपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेजों के साथ 3 अफगानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ शुरू 

इसके अलावा अन्य तबादलों में सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह का तबादला ब्यौहारी से अमलाई किया गया है। वहीं सब इंस्पेक्टर गंगा सिंह मार्को को पुलिस लाइन से कोतवाली भेजा गया है। इसी कड़ी में सब इंस्पेक्टर सुरेश रैदास का तबादला कोतवाली से ब्यौहारी किया गया है। इस फेरबदल से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

एसपी रामजी श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक आवश्यकता और कानून व्यवस्था को मजबूत करना है। बदलते हालात और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के हिसाब से जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है, जिससे जिले में पुलिसिंग और अधिक प्रभावी हो सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H