मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक किन्नर ने निर्वस्त्र होकर जमकर हंगामा किया। उसका आरोप है कि एक शख्स उसे जबरदस्ती पकड़कर ट्रक के पीछे ले गया और अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। किन्नर ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसी बात से वह आग बबूला हो गया और बीच सड़क पर अपने पूरे कपड़े उतार कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ के घंटा घर के पास सागर से आया एक किन्नर निर्वस्त्र हो गया। किन्नर ने कहा कि वह सागर से टीकमगढ़ किसी काम के लिए आया हुआ था। रात का समय था और टीकमगढ़ की घंटाघर के पास एक शख्स उसे पकड़कर जबरदस्ती ट्रक के पीछे ले जाकर अप्राकृतिक कृत्य करना चाहता था। जिसका किन्नर ने विरोध किया। विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इस बात से नाराज और गुस्सा होकर उसने अपने पूरे कपड़े उतार हंगामा शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: पन्ना में हैवानियत: बच्ची को अगवा कर ले गया घर, दरवाजा बंद कर बुझाई हवस की प्यास, चीखने की आवाज सुन पहुंची बहादुर बेटी और फिर…

आसपास मौजूद लोगों ने किन्नर को कपड़े पहनने का प्रयास किया, लेकिन वह आग बबूला था और उसने पास खड़ी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही लोगों पर पथराव किया। इस पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सेना के जवान ने पत्नी से की हैवानियत, शराब के नशे में अधमरी होने तक पीटा, मोहल्ले की महिला से नाजायज संबंध के लगे आरोप

मामला दर्ज

वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल के बाद किन्नर के ऊपर कपड़े डालें और उसे थाने लेकर पहुंचे। फिलहाल किन्नर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके साथ जबरदस्ती और मारपीट करने वाले शख्स पर मामला दर्ज कर लिया है।

गाड़ी में तोड़फोड़

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H