शरद पाठक, छिंदवाड़ा। महिला अपराधों के मामले में आरोपियों पर अब परिवहन विभाग भी अपना शिकंजा कसने जा रहा है। महिला संबंधी अपराध होने पर संबंधित आरोपी के ड्राइविंग लाइसेंस को तत्काल निलंबित किया जाएगा। परिवहन विभाग का मानना है कि इससे महिला अपराधो के नियंत्रण पर मदद मिलेगी।
इसे भी पढे़ं : MP में ब्लैक फंगस मरीजों की हालत गंभीर, जबलपुर में बनने के बाद भी Amphotericin-B इंजेक्शन की भारी कमी
परिवहन आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब किसी भी तरह का महिला संबंधी अपराध घटित होने पर उसका कोर्ट में चालान पेश होते ही संबंधित अपराधी का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं । विगत वर्ष में छिंदवाड़ा जिले में घटित 42 अपराधों में कार्यवाही करते हुए आरोपियों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है ।
इसे भी पढे़ं : फर्जी नोटशीट ट्रांसफर मामले को पूर्व मंत्री ने बताया भ्रष्टाचार के सबूत, BJP ने कहा- ये दलाली का तंत्र कांग्रेस के समय पनपा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक