राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर हुए बस दुर्घटना का मंत्री दयाशंकर सिंह ने संज्ञान लिया है. मंत्री ने अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं. ये दुर्घटना फ्लाईओवर पर डबल डेकर बस में आग लगने की वजह से हुई थी. मंत्री ने जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि गुरुवार को राजधानी लखनऊ में एक चलती बस में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग इतनी खतरनाक थी कि 1 किलोमीटर तक उसकी लपटें दिख रही थी. ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. स्लीपर बस बिहार से राजधानी दिल्ली जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : मौज-मस्ती में मिली मौतः दोस्तों के साथ नदी नहाने गए 2 युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मंजर देख चीख पड़े लोग
हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे. जब बसे से धुआं निकलने लगी तो उनकी आंख खुली. फिर अफरा तफरा मच गई. ड्राइवर कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया. ड्राइवर और कंडक्टर शीशा तोड़ा और कूदकर अपनी जान बचाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें