नई दिल्ली। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बस लेन और बस क्यू शेल्टर (बीक्यूएस) का निरीक्षण किया. सिस्टम (डीआईएमटीएस) लिमिटेड, दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीटीआईडीसी) लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), और प्रवर्तन अधिकारियों के सहयोग से प्रवर्तन अभियान के 67 दिन पूरे हो गए. प्रवर्तन अभियान को लेकर बस यात्रियों और लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में लगी आग, कोई जनहानि नहीं, वहीं मुंडका अग्निकांड में 3 और शवों की शिनाख्त, 17 अभी भी अज्ञात

अनधिकृत पार्किंग से बस लेन को मुक्ति दिलाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस मार्शलों के सहयोग से जागरूकता और निरंतर निगरानी कर महिपालपुर क्रॉसिंग के पास निजी वाहनों की अनधिकृत पार्किंग से बस लेन को मुक्ति दिलाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने आउटर रिंग रोड स्थित धौला कुआं और लाजवंती चौक का भी दौरा किया. इस क्षेत्र में निजी वाहनों की अनधिकृत पार्किंग की कई शिकायतें थीं. अनधिकृत पार्किंग की वजह से भीषण जाम और बसों की आवाजाही में बाधा पैदा हो रही थी. उन्होंने परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल को निर्देश दिया कि वे निर्बाध यातायात आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बस लेन को खाली रखना सुनिश्चित करें. इस दौरान डीटीआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण में शामिल थे. डीटीआईडीसी एनडीएमसी क्षेत्रों को छोड़कर दिल्ली में सभी प्रमुख बस क्यू शेल्टरों का निर्माण, प्रबंधन और रखरखाव करता है.

kailash gahlot
मंत्री कैलाश गहलोत

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में देर रात जमकर पत्थरबाजी, 2 युवक हिरासत में लिए गए, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

बस लेन और बस क्यू शेल्टर का निरीक्षण

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने डीटीआईडीसी के अधिकारियों को यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी बस क्यू शेल्टर (बीक्यूएस) का रखरखाव और मरम्मत सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. दिल्ली सरकार ने 1 अप्रैल 2022 को बसों और मालवाहक वाहनों के लिए एक प्रवर्तन अभियान शुरू किया था, ताकि सड़क पर सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और भीड़भाड़ को कम किया जा सके. साथ ही, वाहनों के दबाव और बेहतर यात्रा सेवाओं को सक्षम बनाने के लिए पूरे बस सिस्टम में सुधार किया जा सके. इस प्रवर्तन अभियान के 67 दिन हो गए है और बस यात्रियों और नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

बस चालकों के खिलाफ हुए 1007 चालान

इस प्रवर्तन अभियान के दौरान पूरे शहर की डीटीसी और क्लस्टर बसें अपने बस लेन पर चल रही हैं और केवल चिन्हित बस स्टॉप पर रुकती हैं. किसी अन्य वाहन को बस लेन में चलने और खड़े करने की अनुमति नहीं है. हालांकि ऑटो रिक्शा, टैक्सी, तीन पहिया सामान और सभी निजी वाहनों के यात्रियों को निर्धारित बस कतार आश्रयों (बीक्यूएस) से लगभग 75 मीटर आगे ले जाने और छोड़ने की अनुमति दी गई है. ऐसे वाहनों द्वारा बस लेन में किसी भी पार्किंग को लागू होने वाले एमवी अधिनियम, 1988 के तहत परमिट नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.

ये भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के मामले में CM अरविंद केजरीवाल जल्द कर सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, मांगा समय

67 दिनों में गलत पार्किंग करने पर 419 वाहनों को उठाने की हुई कार्रवाई

परिवहन विभाग एमवी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत बस लेन प्रवर्तन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अभियान चला रहा है. विभाग द्वारा 6 जून तक कुल 28 हजार 086 चालान किए जा चुके हैं. इनमें बस लेन का उल्लंघन करने वाले बस चालकों के 1007 और बस लेन में पार्किंग करने वाले निजी वाहन मालिकों के 27 हजार 079 चालान किए गए हैं. इस कार्रवाई के तहत कुल 419 वाहनों पर गलत पार्किंग के लिए उठाने की कार्रवाई की गई हैं. प्रवर्तन टीम बस लेन अनुशासन के उल्लंघन के लिए संबंधित नियमों के तहत जुर्माना लगाकर चालान की कार्रवाई जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें: सलमान खान को मिली ‘मौत की धमकी’, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ

बस लेन प्रवर्तन अभियान को लागू हुए दो महीने से ज्यादा का समय

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि बस लेन प्रवर्तन अभियान को लागू हुए दो महीने से ज्यादा हो गया है. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि अब लोग इस पहल में भाग ले रहे हैं और विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म और परिवहन विभाग द्वारा स्थापित व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से उल्लंघन के मामलों की शिकायत कर रहे हैं. डीटीसी और क्लस्टर ड्राइवरों ने भी पहल के साथ अविश्वसनीय सहयोग किया है. हमने इस पहल का विस्तार करने और इसे दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बस क्यू शेल्टर (बीक्यूएस) जैसी अपनी ऑन-ग्राउंड सुविधाओं को बेहतर बनाने के अवसर के रूप में लेने का फैसला किया है. कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने DTIDC और परिवहन विभाग को दिल्ली में सभी बीक्यूएस की स्थिति का सर्वेक्षण करने और उचित रखरखाव और मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.