NEET SUCCESS STORY: सपनों की उड़ान की कोई सीमा नहीं होती और न ही गरीबी किसी के हौसलों को कैद कर सकती है. दिल्ली की सड़कों पर मोमोज बेचने वाली एक लड़की ने इस बात को सच कर दिखाया है. नीट परीक्षा सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. मूल रूप से बिहार की रहने वाली ब्यूटी झा ने मोमोज का ठेला लगाते हुए नीट परीक्षा पास की. अब वह देश के नामी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं. 2028 में वह एमबीबीएस डॉक्टर बनने वाली हैं. मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली ब्यूटी झा की नीट सक्सेस स्टोरी केवल एक परीक्षा पास करने की नहीं, बल्कि अभावों के बीच अटूट विश्वास और कड़ी मेहनत की जीत की दास्तान है. ब्यूटी झा की सफलता उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो मानते हैं कि केवल बड़े कोचिंग संस्थानों और सुख-सुविधाओं के बीच ही नीट जैसी परीक्षा पास की जा सकती है.

ब्यूटी झा के पिता बिहार के मधुबनी से दिल्ली बेहतर भविष्य की तलाश में आए थे. उस समय ब्यूटी की उम्र सिर्फ 6 साल थी. पिता की नौकरी जाने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा था. परिवार का सहारा बनने के लिए ब्यूटी ने मां के साथ मोमोज बेचना शुरू किया. सुबह किताबें और शाम को मोमोज का ठेला- यही उनकी दिनचर्या थी. उनके पास महंगे स्टडी मटीरियल के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब का सहारा लिया. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर सीखने की ललक हो, तो इंटरनेट ज्ञान का सबसे बड़ा भंडार है.

ब्यूटी झा की आंखों में एक सपना था, सफेद कोट पहनने और स्टेथेस्कोप गले में लटकाने का। ब्यूटी झा ने नीट 2023 में 4809 रैंक हासिल की थी. इन दिनों वह लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं. उनका MBBS में एडमिशन ने न केवल उनके परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए मिसाल भी पेश की है, जो संसाधनों की कमी का रोना रोते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m