तेज रफ्तार जिंदगी, बढ़ता डिजिटल दबाव और लगातार भटकता मन युवा वर्ग इन दिनों मानसिक थकान और एकाग्रता की कमी से जूझ रहा है. ऐसे समय में एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति, त्राटक, युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. दावा है कि केवल 5 मिनट का त्राटक ध्यान भी मानसिक स्थिरता और शांति देने में कारगर साबित हो रहा है.

त्राटक का शाब्दिक अर्थ है ‘नज़र टिकाना’. इसमें साधक बिना पलक झपकाए दीपक की लौ या किसी निश्चित बिंदु को एकटक देखता है. ध्यान की इस विधि को न केवल योग शास्त्रों में, बल्कि आधुनिक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी एकाग्रता बढ़ाने के लिए लाभकारी मानते हैं. योग प्रशिक्षकों के अनुसार, त्राटक करने से मस्तिष्क की तरंगें स्थिर होती हैं, जिससे निर्णय क्षमता, याददाश्त और आत्म-नियंत्रण में सुधार आता है. साथ ही, नींद संबंधी समस्याओं और तनाव के मामलों में भी यह विधि राहत देती है.
आजकल कई शैक्षणिक संस्थान और युवा संगठन इसे 5 मिनट माइंड रिचार्ज के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. कई युवाओं ने सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करते हुए बताया कि त्राटक ने उन्हें मोबाइल की लत से उबरने और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में मदद की. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह साधना नियमित रूप से की जाए, तो यह न केवल छात्रों बल्कि कामकाजी युवाओं के लिए भी मानसिक संतुलन और ऊर्जा का सशक्त माध्यम बन सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- ‘पढ़ाई के लिए गया था रूस, Russia-Ukraine युद्ध में बंदी बनवा दिया…’, गुजरात के युवक ने पीएम मोदी को भेजा मैसेज
- 26 दिसंबर से ट्रेन का सफर महंगा! भोपाल से दिल्ली एक तरफ का किराया 15 रुपए तक बढ़ा, प्रति किमी 1-2 पैसे ज्यादा
- खैरागढ़ से हसदेव तक, विकास की आड़ में जंगलों का सवाल, क्या हरियाली के आंकड़ों में छिपाया जा रहा है सच?
- प्रदूषण नियंत्रण पर सख्ती: MCD ने नियम तोड़ने वालों पर लगाया 34 लाख रुपये का जुर्माना
- ‘भारत के खिलाफ युद्ध हमारी मदद अल्लाह ने की थी…’, पाकिस्तान सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर पर अलापा नया राग, अपने मुल्क को फिर बरगलाया


