रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दो मासूम सगी बहनों की गड्ढें में डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों को निकाल कर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने की जांच की मांग, संतों को लेकर कही ये बातें…

घटना प्रकाश बम्होरी थाना के क्षेत्र के मुडारा गांव की है. जहां बीते दिन शाम को महा मुलिया विसर्जन करने दो सगी मासूम साढ़े 3 साल की ज्योति और 10 साल की आरती जा रही थी. तभी क्रेशर खादान पर खुदे गड्ढें में पानी भरा होने की वजह से ज्योति का पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गई. इस दौरान बहन को गड्ढे में डूबते देख बड़ी बहन आरती ने उससे बचाने के लिए गड्ढे में छंलाग लगा दी, लेकिन दोनों डूब गई.

इसे भी पढ़ें ः इलाज के बहाने ढोंगी फकीर ने महिला के साथ 2 सालों तक किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो, वह गड्ढे पर जाकर दोनों मासूमों को निकाला और फिर अस्पताल ले गए. जहां डांक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव मे मातम का माहौल है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

इसे भी पढ़ें ः मोहन भागवत का दो दिन का MP दौरा है बेहद खास, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर इन मुद्दों का क्या होगा असर, करेंगे आंकलन