Travel Skincare Mistakes: सफर पर जाना फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सभी को बहुत मजेदार लगता है. घूमना-फिरना जितना रोमांचक होता है, कई बार उतना ही चुनौतीपूर्ण भी हो जाता है. ट्रिप पर अक्सर स्किन खराब होने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है. लेकिन स्किन खराब होने की असली वजह यात्रा नहीं, बल्कि स्किन केयर में की गई छोटी-छोटी गलतियां होती हैं. आइए जानते हैं ऐसी आम गलतियां और उनसे बचने के आसान तरीके.
Also Read This: गुड़ पाउडर या स्टीविया, जानिए रिफाइंड शुगर का बेहतर विकल्प कौन सा और सेहत के लिए क्या है सही

सनस्क्रीन स्किप करना
ट्रैवल के दौरान सबसे बड़ी गलती सनस्क्रीन न लगाना या सिर्फ एक बार लगाकर भूल जाना है.
- नुकसान – टैनिंग, पिग्मेंटेशन, सनबर्न.
- क्या करें – SPF 30 या उससे ज्यादा सनस्क्रीन लगाएं और हर 2 से 3 घंटे में दोबारा लगाएं.
Also Read This: इन स्टेप्स को फॉलो कर हरे मटर करें फ्रीज, साल भर खाएं सब्जी, पराठे और कचौरी
मेकअप लगाकर देर तक रहना
लंबे सफर में मेकअप पोर्स को ब्लॉक कर देता है.
- नुकसान – एक्ने, ब्रेकआउट.
- क्या करें – हल्का या नो-मेकअप लुक रखें और दिन खत्म होते ही चेहरा अच्छी तरह साफ करें.
Also Read This: Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी में पीले रंग का खास महत्व, जानिए केसरिया भात और खिचड़ी की परंपरा
स्किन को हाइड्रेट न रखना
ट्रैवल के दौरान पानी कम पीना और मॉइश्चराइजर न लगाना आम गलती है.
- नुकसान – ड्रायनेस, डलनेस.
- क्या करें – खूब पानी पिएं और जेल या हल्का मॉइश्चराइजर साथ रखें.
Also Read This: लंबे नाखून दिखते हैं स्टाइलिश, लेकिन सेहत पर पड़ सकता है भारी असर
होटल के प्रोडक्ट्स पर पूरी तरह निर्भर रहना
हर स्किन टाइप पर होटल के साबुन या फेसवॉश सूट नहीं करते.
- नुकसान – रैशेज, एलर्जी.
- क्या करें – अपना बेसिक स्किन केयर किट साथ रखें.
Also Read This: Bread Pakora : अब ब्रेड पकोड़े बनेंगे क्रिस्पी और स्वादिष्ट, नहीं भरेगा तेल बस अपना लें ये टिप्स …
पसीना और धूल समय पर साफ न करना
घूमते समय पसीना और गंदगी स्किन पर जम जाती है.
- नुकसान – पोर्स ब्लॉक होना, पिंपल्स.
- क्या करें – माइल्ड फेस वाइप्स या क्लेंजर रखें और दिन में 1 से 2 बार चेहरा साफ करें.
Also Read This: दुबलेपन से हैं परेशान? बिना सप्लीमेंट इन देसी चीजों से तेजी से बढ़ाएं मसल्स और वजन
जरूरत से ज्यादा स्किन केयर करना
कुछ लोग ट्रिप पर जरूरत से ज्यादा प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने लगते हैं.
- नुकसान – स्किन इरिटेशन.
- क्या करें – ट्रैवल के दौरान स्किन केयर रूटीन सिंपल रखें.
Also Read This: आपको भी होती है नाइट क्रेविंग, तो जल्दी से बना लें चॉकलेट पुडिंग
नींद पूरी न करना
थकान सीधे चेहरे पर नजर आती है.
- नुकसान – डार्क सर्कल्स, बेजान त्वचा.
- क्या करें – रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लें.
Also Read This: छिलके वाली मूंग दाल बेहतर है या बिना छिलके वाली? अगर आप भी रहते हैं कन्फ्यूज, तो यहां जानें दोनों के फायदे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


